• 2025-07-03

Hazaribagh Firing: हजारीबाग शहर में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले साइको टाइगर समेत 9 आरोपी गिरफ्तार

Hazaribagh Firing: शहर में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले साइको टाइगर समेत 9 आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने कराई सड़क पर परेड बीते 22 जून को हजारीबाग के महावीर स्थान स्थित ज्वेलर्स दुकान में दो नकाबपोश अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। इस फायरिंग की जिम्मेदारी उत्तम यादव नामक अपराधी ने सोशल मीडिया पर ली थी।

घटना के बाद पूरे हजारीबाग में सनसनी फैल गई थी। भय के कारण स्वर्ण व्यवसायियों ने दो दिन तक अपनी दुकानें बंद रखीं और कैंडल मार्च निकालकर विरोध भी जताया था मामला यही नहीं रुका अपराधियों ने भय का खेल शुरू करते हुए अन्य व्यायसायियों से अलग अलग नंबरों से रंगदारी वसूली और लेवी मांगने की घटना बढ़ गई,जिससे जिले भर के व्यवसायियों में भय का माहौल बन गया था इस तरह के घटना के बाद जिला प्रशासन के लिए जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने का अतिरिक्त दवाब बनता जा रहा था। पुलिस अपने जांच में जुटी हुई थी ।

तभी पुलिस को अहम सुराग मिलती है कि शहर में अपराधी उत्तम यादव का गिरोह हथियार ले कर शहर के अंदर कुछ बड़ी घटना को अंजाम देने वाली है इसी सूचना के आधार पर एसपी अंजनी अंजन ने एक SIT की गठन कर दी और सघन एंटी क्राइम चेकिंग शुरू कर दी जिसमें कार्मेल स्कूल मोड़ के पास से एक काली पल्सर और एक ग्रैंड विटारा कार को रोकने की कोशिश की गई। पुलिस को देख दोनों वाहन वेल्स ग्राउंड की ओर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को धर दबोचा। वहीं कार में बैठे पांच युवक भी मौके से गिरफ्तार किए गए।

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार युवक उत्तम यादव गिरोह के सदस्य हैं और उसके इशारे पर घटनाओं को अंजाम देते हैं। इनमें से शक्ति गिरी उर्फ साइको टाइगर वही युवक है जिसने ज्वेलर्स दुकान पर फायरिंग की थी।इसके अलावा गिरोह के दो अन्य सदस्य नीतीश कुमार और बादल कुमार सिंह को रांची के करमटोली से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 7.65 बोर की जिंदा गोली, दो मोबाइल और एक लाल रंग का गमछा बरामद किया गया।
जब्त हथियार और सामान में एक 9mm पिस्टल,एक 7.65 पिस्टल,9mm की 4 जिंदा गोलियां,KF 8mm की 3 गोलियां,ग्रैंड विटारा कार,बजाज पल्सर मोटरसाइकिल गिरफ्तार अभियुक्तों में शक्ति गिरी उर्फ साइको टाइगर (24 वर्ष), पत्थलगड़ा, चतरा,मनीष यादव (20 वर्ष), बेलवाड़ी, चतरा,मुकेश कुमार सोनी (22 वर्ष), बाजार टंड, चतरा ,राहुल कुमार वर्मा (21 वर्ष), इचाक गिद्धौर, चतरा,शुभम अग्रवाल (19 वर्ष), केसरी चौक, चतरा,गोलू कुमार (21 वर्ष), इचाक गिद्धौर, चतरा,रवि रोशन (23 वर्ष), सतरा, चतरा,नीतीश कुमार (बरकट्ठा, हजारीबाग),बादल कुमार सिंह (सोहर, चौपारण, हजारीबाग)के निवासी थे, सभी लगभग 25 के आसपास ही हैं।शहर में व्यवसायियों के बीच बढ़ते भय को कम करने के उदेश से पुलिस ने
गिरफ्तार नौ अभियुक्तों को हजारीबाग समाहरणालय से जिला परिषद चौक तक परेड कराते हुए ले जाया गया। इस दौरान शहरवासियों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की सभी अभियुक्त अपने चेहरे को छिपाते नजर आए।