• 2025-07-03

Jamshepdur Burmamines Crime: बर्मामाइंस में गोदाम से लाखों का स्क्रैप चोरी, 4 दिन बाद दर्ज हुई प्राथमिकी, जांच में जुटी पुलिस

Jamshedpur: बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के लाल बाबा फाउंड्री के समीप स्थित एक गोदाम से लाखों रुपये मूल्य के स्क्रैप चोरी की घटना सामने आई है। यह वारदात बीते 28 जून की रात को हुई, लेकिन इसकी शिकायत चार दिन बाद 2 जुलाई को बर्मामाइंस थाना में दर्ज कराई गई। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी की इस वारदात का शिकार कारोबारी रामजीत राय हैं, जो मानगो डिमना रोड स्थित मून सिटी के निवासी हैं। जानकारी के मुताबिक, रामजीत राय को 29 जून की सुबह गोदाम से स्क्रैप चोरी की सूचना मिली थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चोरी की घटना रात करीब 11 बजे से एक बजे के बीच अंजाम दी गई।

चोरी हुआ स्क्रैप "केआर मेटल इंटरप्राइजेज" का बताया जा रहा है, जिसका गोदाम लाल बाबा फाउंड्री परिसर के ठीक बगल में स्थित है। यहां लोहे, स्टील और अन्य धातुओं का स्क्रैप संग्रहित किया जाता है। चोरी हुए माल की कीमत प्रारंभिक तौर पर 3 से 5 लाख रुपये के बीच आंकी जा रही है।

सूचना मिलते ही बर्मामाइंस थाना की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और साथ ही घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है। चोरी की इस घटना ने औद्योगिक क्षेत्र में व्यवसायियों के बीच सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।