Giridih Police Success: गिरिडीह जिले की साइबर अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में गिरिडीह पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है,अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बुधुडीह बाजार और गिरिडीह बस स्टैंड के पास झिंझरी मोहल्ला में छापेमारी कर पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, इस कार्रवाई से इलाके में साइबर ठगी के खिलाफ एक सख्त कार्रवाई किया गया है।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि कुछ लोग मोबाइल फोन के जरिए आम नागरिकों से ठगी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से चार साइबर अपराधियों को पकड़ा गया।
आयोजित प्रेसवार्ता में साइबर डीएसपी आबिद खान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दीपु कुमार मंडल उर्फ दीपक मंडल (22), छोटी मंडल उर्फ छोटे मंडल (30), श्रवण राय (21) और मोहित कुमार मंडल (19) शामिल हैं। ये सभी आरोपी गिरिडीह जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से पांच मोबाइल फोन और छह सिम कार्ड बरामद किए हैं।
पुलिस को पूछताछ के दौरान चारों ने स्वीकार किया कि वे फर्जी APK फाइल्स भेजकर लोगों को विभिन्न बहानों जैसे केवाईसी अपडेट, आधार अपडेट, कूरियर सर्विस और दिल्ली जल बोर्ड के नाम पर ठगते थे। इस मामले में साइबर थाना में कांड संख्या 26/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है,और आगे की कार्रवाई जारी है।
डीएसपी आबिद खान ने कहा कि गिरिडीह पुलिस साइबर अपराध के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे किसी भी अज्ञात कॉल, संदिग्ध लिंक या मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।