• 2025-07-03

Chaibasa Rajnagar: चाईबासा राजनगर मार्ग पर केसर गड़िया के समीप पार्वती यात्री बस और हाईवा में जबरदस्त टक्कर

Chaibasa Rajnagar: सरायकेला जिले के राजनगर थाना अंतर्गत चाईबासा- राजनगर मार्ग पर केसर गड़िया के समीप बुधवार की शाम के करीब 6 बजे मां पार्वती यात्री बस और विपरीत दिशा से आ रही हाईवा में जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमे बस में सवार करीब 15 से 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों के प्रयास से कुछ घायलों को चाईबासा सदर अस्पताल और कुछ घायलों को राजनगर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजनगर लाया गया जिनका ईलाज चल रहा है.
 यात्री बस ओडिशा के बड़बिल से पश्चिम सिंहभूम चाईबासा होते हुए टाटानगर जा रही थी, इसी दौरान टाटा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही हाईवा ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बस में सवार करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.