सरायकेला जिले में नशे के खिलाफ अभियान तेज हो गया है। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत के आदेश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को आदित्यपुर थाना की टीम ने क्षेत्र में स्थित दर्जनों शराब दुकानों के आसपास अचानक छापेमारी की।
अभियान के दौरान कई स्थानों से शराब पीते हुए युवक पकड़े गए, साथ ही अन्य नशीली चीजें भी जब्त की गईं। थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने नशे में लिप्त युवकों को सख्त चेतावनी देकर छोड़ा।
यह कार्रवाई विशेष रूप से आदित्यपुर बस्ती, रामबड़िया बस्ती, साल्डीह, और माझीटोला जैसे संवेदनशील इलाकों में की गई। पुलिस ने इन जगहों पर गहन जांच कर नशे के अड्डों पर लगाम कसने का प्रयास किया।