Jamshedpur: शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राकेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। बागबेड़ा थाना कांड संख्या- 63/25, दिनांक 26 जून 2025 के तहत दर्ज मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 64 बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत कार्रवाई की थी।
थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि आरोपी राकेश पासवान (23 वर्ष) को आज दिनांक 2 जुलाई को गिरफ्तार किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बता दें कि पीड़िता ने आरोप लगाया था कि राकेश पासवान उसे शादी का झांसा देकर बागबेड़ा स्टेशन रोड स्थित आदर्श लॉज में ले जाता था, जहां उसका यौन शोषण किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने बागबेड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी थी। अब आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पीड़िता और उसके परिजनों को आंशिक राहत मिली है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।