Jamshedpur DDC In Action: उप विकास आयुक्त ने क्षेत्र भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण, प्रखंड मुख्यालय में बैठक कर योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाने के दिए निर्देश
Jamshedpur DDC In Action: उप विकास आयुक्त ने क्षेत्र भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण, प्रखंड मुख्यालय में बैठक कर योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाने के दिए निर्देश
Patamda: उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने पटमदा प्रखंड के खेडुआ ग्राम पंचायत में अबुआ आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना और मनरेगा के तहत कूप निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति की समीक्षा की तथा अपूर्ण योजनाओं को तय समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण उपरांत उप विकास आयुक्त ने प्रखंड कार्यालय में एक बैठक की, जिसमें उन्होंने अबुआ आवास योजना और मनरेगा योजना की प्रगति की समीक्षा की। अबुआ आवास योजना के कार्य प्रगति की समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त का भुगतान होने के पश्चात 60 या उससे अधिक दिनों से लम्बित प्लिंथ, लिंटर एवं पूर्ण आवास का जियो टैग जल्द पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया। वैसे लाभुक जिन्होने पहली किस्त की राशि लेकर भी प्लिंथ तक नहीं बना सके हैं, उनके घरों को चिन्हित किया गया है। सभी पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सेवक को ऐसे 50-50 लाभुकों की जिम्मेदारी सौंपी गई और 7 दिन के अंदर प्लिंथ तक का निर्माण पूरा कराने का निदेश दिया गया। उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि तय समय में काम नहीं हुआ, तो संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई होगी।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि सरकार की योजनाएं नागरिकों के हित को देखकर संचालित की जाती हैं, इसलिए इनका पारदर्शी और समय पर क्रियान्वयन बेहद जरूरी है। उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों जैसे मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्यों से भी योजनाओं को पूर्ण कराने में सहयोग लेने एवं सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कराने की बात कही।
मौके पर प्रखंड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पीओ मनरेगा, जिला समन्वयक आवास, जिला प्रशिक्षण समन्वयक, प्रखण्ड समन्वयक, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, ग्राम रोजगार सेवक / मुखिया / पंचायत समिति तथा अन्य संबंधित उपस्थित थे।