• 2025-04-17

Ramgarh Firing: पतरातू में राहुल दुबे गैंग की फायरिंग, लेवी की मांग को लेकर दामोदर मिनरल्स के गेट पर दहशत

Meta Description

Ramgarh: रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र स्थित गुड्स सेड दामोदर मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड के कोयला एंट्री गेट चेक पोस्ट के पास देर रात उस वक्त दहशत फैल गई जब राहुल दुबे गैंग के सदस्यों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। यह वारदात करीब रात 12 बजे अंजाम दी गई।

 
घटना के बाद अपराधियों ने मौके पर लेवी की मांग से संबंधित एक पर्चा भी फेंका, जिससे साफ है कि यह फायरिंग जबरन वसूली के इरादे से की गई थी।
गजानन प्रसाद, जो यहां कोयला लोडिंग और अनलोडिंग का कार्य संभालते हैं, उनकी गतिविधियों को निशाना बनाने की आशंका जताई जा रही है।
 
पुलिस को मौके से 5 राउंड फायरिंग के खोखे बरामद हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
पतरातू थाना क्षेत्र में इस तरह की आपराधिक घटना से कोयला कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। पुलिस राहुल दुबे गैंग की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है और मामले की छानबीन तेजी से की जा रही है।