बुधवार को आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 9 स्थित काशीडीह में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तैयार फ्लैटों का वितरण किया गया। पहले चरण में कुल 120 लाभार्थियों को नए मकान दिए गए, जिनका विधिवत गृह प्रवेश भी कराया गया।
सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की और लाभुकों को घर की चाबियां सौंपीं। इस अवसर पर सरायकेला के उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह, नगर निगम प्रशासक रवि प्रकाश, उपनगर आयुक्त पारुल सिंह, झामुमो केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी और सांसद प्रतिनिधि केपी सोरेन समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए फ्लैटों का निरीक्षण भी किया और कहा कि यह योजना बेघर लोगों को मकान उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार का एक बड़ा कदम है। सरकार आम लोगों को रोटी, कपड़ा और मकान जैसी बुनियादी सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि शहरी इलाकों में भूमिहीन परिवारों को पक्का मकान दिलाने में केंद्र सरकार की यह योजना कारगर साबित हो रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा अबुआ आवास योजना के तहत दो कमरों वाले मकान दिए जा रहे हैं, जो ग्रामीणों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।
दोनों योजनाओं को उन्होंने जनहित में अत्यंत उपयोगी और समाज के लिए लाभकारी बताया।