झारखंड के रांची से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां बरियातू में पिता और भाई ने 3 साल तक नेत्रहीन लड़की को डरा-धमकाकर उसका का बलात्कार किया। बरियातू पुलिस को मामले की खबर मिलते ही नेत्रहीन बालिका के पिता, माँ और एक भाई को हिरासत में ले लिया, वहीं दूसरा भाई फरार है, जो कि पुलिस के अनुसार किसी अन्य राज्य में रहता है।
उसकी तलाश अभी जारी है; जल्द ही वो भी पकड़ा जाएगा। यह घटना तब सामने आई जब नाबालिग नेत्रहीन लड़की ने अपने साथ हुए दुष्कर्म को अपने पड़ोस की एक महिला को बताया। वो महिला उसे सोमवार को बरियातू पुलिस के पास ले गई और शिकायत दर्ज कराई गई। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही शुरू कर दी।
जैसे ही नाबालिग के थाने पहुंचने की खबर मिली, पिता ने परिवार समेत फरार होने की कोशिश की, परंतु पुलिस ने देर रात उन तीनों को हिरासत में ले लिया, हालांकि पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। जानकारी के अनुसार उसकी माँ ने इस पर कोई विरोध नहीं किया, चुप-चाप सारी चीजें होने दी, और तो और उसने पीड़िता का गर्भपात भी कराया ताकि की इस शर्मनाक घटना को छुपाया जा सके।
पुलिस को जानकारी देते हुए नेत्रहीन लड़की ने बताया कि जब वह नाबालिग थी, उसकी माँ ने उसका 2 बार गर्भपात कराया। नेत्रहीन ने पुलिस को बताया कि उसकी उम्र 18 हो गई है, जबकि 3 साल से उसका रेप उसके भाई व पिता के द्वारा किया जा रहा था । जब वह घर में अकेली रहती तो कभी उसके पिता और कभी उसका भाई उसका बलात्कार करते थे। जब वह इसका विरोध करती थी तो उसे मारा-पीटा जाता था।
घर की आर्थिक हालत खराब होने के कारण वह ये बात किसी को नहीं बताती थी, और जब उसने यह बात अपनी माँ को बताई तो उसकी माँ ने भी इसमें कोई सख्त कदम नहीं उठाया। उसने यह भी बताया कि कई बार उसने इसकी खबर पुलिस को देना चाही लेकिन उसकी हिम्मत नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलते ही बरियातू पुलिस ने नेत्रहीन का मेडिकल जांच कराया, जिसमें पीड़िता के आरोपों की पुष्टि हुई। पुलिस ने यह भी बताया कि जांच के दौरान उसके गर्भपात की जानकारी प्राप्त हुई।