सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल के अंतर्गत नीमडीह थाना क्षेत्र के अंडा गांव में वन विभाग की ओर से हाथियों से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह अभियान पदाधिकारी के दिशा-निर्देश पर फॉरेस्टर राणा महतो और वशिष्ठ महतो के नेतृत्व में वन विभाग की टीम द्वारा चलाया गया।
अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों, विशेष रूप से किसानों को जंगली हाथियों के खतरे से सतर्क करना और उनसे सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी देना था। इसके लिए माइकिंग के माध्यम से गांव-गांव जाकर प्रचार किया गया।
इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों से घरों के आसपास खुले बिजली के तार न लगाने की अपील की और हाथियों को उकसाने या परेशान करने से बचने की चेतावनी दी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी को हाथियों से छेड़छाड़ करते पकड़ा गया, तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।