Ajsu Party Ghatshila Meeting: आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने घाटशीला में एक मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता में रहने वाले लोग सत्ता के विचारों के साथ खड़े हो सकते हैं, लेकिन विकास के विचारों के साथ खड़ा नहीं हो सकते। उन्होंने झारखंड सरकार पर शहीद परिवार के वंशजों का अपमान करने का आरोप लगाया।
आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह की अध्यक्षता में आयोजित मिलन समारोह में झामुमो और कांग्रेस छोड़कर सैकड़ों लोग आजसू पार्टी में शामिल हुए। इनमें रामदेव हेमब्रम, सहबा हेमब्रम, बैजूनाथ सिंह, विकाश साहू, कंचन हेमब्रम आदि प्रमुख थे।
सुदेश महतो ने कहा, "घाटशीला ने आजसू पार्टी को नेतृत्व करने की क्षमता प्रदान की है और मेरे भी आंदोलन की शुरुआत इसी धरती से हुई थी। इस भूमि पर मेरे कार्यकाल में एक भवन निर्माण किया गया था, जिसे आज कोई नहीं पूछता।"
सुदेश महतो ने कहा, "सरकार ने 5 लाख नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन 5 हजार भी नहीं दे पाई। मैया योजना के नाम पर महिलाओं को पैसे देने की बात कही गई थी, लेकिन लगभग साढ़े छह लाख महिलाओं को छांटने का कार्य किया जा रहा है।"
आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा, "दुर्भाग्य है कि जिस दल ने इस राज्य के स्वाभिमान की बात की, वह सत्ता में आते ही शहीद के वंशजों पर लाठीचार्ज कर उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने का कार्य कर रही है।
सुदेश महतो ने कहा, "आजसू पार्टी ने शहीद परिवार के वंशज मंगल मुर्मू को इंजीनियर बनाया और उच्च पद पर बैठाया, जबकि झामुमो सरकार उन्हें माली या चपरासी की नौकरी देती है।"
कार्यक्रम में सागेन हांसदा, प्रवीण प्रभाकर, हरेलाल महतो, स्वप्न कुमार सिंहदेव, डोमन टुडू, लक्ष्मी मुंडा, राजू कर्मकार, रवि शंकर मौर्या, सत्यनरायण महतो आदि मौजूद थे।
सुदेश महतो ने लोगों से अपील की कि वे विकास के विचारों के साथ खड़े होने के लिए आजसू पार्टी के साथ जुड़ें और क्षेत्र का नेतृत्व करने का कार्य करें।