• 2025-07-01

Accidents on Chandil Bridge: चांडिल क्षतिग्रस्त पुल बना हादसों का कारण, 50 से अधिक दुर्घटनाएं, 7 की मौत

चांडिल: एनएच-33 पर चिलगु और शहरबेड़ा के बीच स्थित जर्जर पुल इन दिनों जानलेवा साबित हो रहा है। पुल की खस्ता हालत के चलते यहां सड़क हादसों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। जनवरी 2024 से अब तक इस क्षेत्र में 50 से ज्यादा दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें 7 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, यहां वाहन टकराव अब आम बात हो गई है। कई बार उन्होंने एनएचआई और प्रशासन से इस पुल की मरम्मत की मांग की, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

लोगों ने अपने सांसद और विधायक से भी बार-बार गुहार लगाई, मगर सिर्फ आश्वासन ही मिला। हाल ही में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से भी इस मुद्दे पर सवाल पूछा गया, लेकिन उनसे भी सिर्फ वादे ही सुनने को मिले।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जहां प्रतिदिन 36 किलोमीटर सड़क निर्माण का दावा करते हैं, वहीं एनएच-33 का यह पुल बदहाल स्थिति में पड़ा हुआ है। इससे साफ झलकता है कि सरकार इस क्षेत्र की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है।

यदि जल्द ही संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधि इस पुल की मरम्मत का जिम्मा नहीं उठाते हैं, तो किसी बड़ी त्रासदी से इनकार नहीं किया जा सकता। यात्रियों और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिहाज से पुल की तत्काल मरम्मत आवश्यक है।

एनएच-33 की स्थिति को लेकर राज्यसभा सांसद व भाजपा झारखंड प्रदेश महामंत्री डॉ. प्रदीप वर्मा की प्रतिक्रिया जानना भी जरूरी है। आइए, सुनते हैं वे इस ज्वलंत मुद्दे पर क्या कहते हैं।