• 2025-07-01

BJP protest Bhognadih: भोगनाडीह घटना के विरोध में भाजपाइयों का पुतला दहन

सरायकेला: हूल दिवस के दिन भोगनाडीह में वीर शहीद सिद्धू-कान्हू के वंशजों पर हेमंत सरकार द्वारा की गई कथित बर्बर कार्रवाई के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार की शाम सरायकेला के गैरेज चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका।

इस प्रदर्शन में भाजपा के जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव, नगर अध्यक्ष बद्री नारायण दरोगा, राकेश कुमार, लिपू मोहंती, रमेश हांसदा, सुमित चौधरी, राजकुमार सिंह, लाल सिंह सोय, बिजु समेत कई अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।