आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां ज़िले की आदित्यपुर थाना पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों में कदमा निवासी सोनू प्रसाद, मानगो निवासी अविनाश कुमार और चिन्मय घोष शामिल हैं। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम पुलिस ने गश्ती के दौरान राम बढ़िया बस्ती स्थित बबलू लोहार के घर के पास एक झोपड़ीनुमा स्थान पर जुए के खेल की सूचना पर छापा मारा। मौके से तीनों आरोपी जुआ खेलते पकड़े गए।
तलाशी के दौरान सोनू प्रसाद के कपड़ों से ₹2000, अविनाश कुमार के पास से ₹2500, और चिन्मय घोष के पास से ₹3000 नकद बरामद किए गए। इसके अलावा घटनास्थल से ₹2200 अतिरिक्त नकदी, 40 खुले ताश के पत्ते, ताश के 30 पैक बंद गड्डियाँ तथा एक काले रंग की स्टील बॉडी वाली बुलेट मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर JH05BE-2908) भी जब्त की गई।
छापेमारी दल में संतोष कुमार सेन, आनंद एक्का और सशस्त्र बल के अन्य जवान शामिल थे।