सरायकेला : सरायकेला जिला परिषद सभागार में मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा की जिला समिति की विस्तारित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो के प्रदेश महासचिव विनोद पांडे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में इचागढ़ विधायक सबिता महतो मौजूद रहीं।
बैठक को संबोधित करते हुए विनोद पांडे ने कहा कि पार्टी की प्राथमिकता है कि संगठन को पंचायत से लेकर वार्ड स्तर तक सशक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन के बीच बेहतर तालमेल बनाकर ही योजनाओं को प्रभावी ढंग से आम जनता तक पहुंचाया जा सकता है। कार्यकर्ताओं की भूमिका स्पष्ट होनी चाहिए ताकि वे योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित कर सकें।
उन्होंने यह भी बताया कि महाधिवेशन के बाद यह पहली बैठक सरायकेला में की जा रही है और यहीं से प्रदेशभर में संगठनात्मक यात्रा की शुरुआत की जा रही है। उन्होंने कहा कि बुधवार को जमशेदपुर में भी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद होगा और यह क्रम राज्य के अन्य जिलों में भी जारी रहेगा।
बैठक में सरायकेला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली, झामुमो नेता कृष्णा बास्के, नगर अध्यक्ष भोला मोहंती समेत कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर संगठन की मजबूती, जनसमस्याओं के निराकरण और पार्टी की आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।