Jamshedpur: टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से एमआरपी से अधिक राशि वसूलने के मामलों पर रेलवे ने सख्त रुख अपनाते हुए शनिवार को तीन खानपान स्टॉलों पर कुल 9,000 रुपये का जुर्माना लगाया। यह कार्रवाई चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय के निर्देश पर की गई, जिसमें सुधा स्टॉल, बैद्यनाथ स्टॉल और एमपीएस स्टॉल शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, एक स्टॉल के खिलाफ दक्षिण पूर्व रेलवे जोन की विजिलेंस टीम की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई, जबकि अन्य दो स्टॉलों के खिलाफ यात्रियों ने औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी। इस जुर्माने की कार्रवाई के बाद स्टेशन परिसर में स्टॉल संचालकों में हड़कंप मच गया है।
रेलवे ने बताया कि ‘रेल मदद’ ऐप पर लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि टाटानगर स्टेशन के कई स्टॉल संचालक निर्धारित मूल्य से अधिक राशि वसूल रहे हैं। इन शिकायतों के मद्देनज़र वाणिज्य और खानपान विभाग ने जांच कर सख्त कदम उठाया। जुर्माने के अलावा रेलवे विभाग द्वारा स्टेशन परिसर के विभिन्न स्टॉलों पर सूचना बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं, जिन पर लिखा है, “एमआरपी से अधिक राशि का भुगतान न करें।”
रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि ओवरचार्जिंग की शिकायत मिलने पर संबंधित स्टॉल को भीड़ के समय दो घंटे तक बंद रखने की सजा दी जाएगी। इसके बावजूद, एमआरपी से अधिक मूल्य वसूली की घटनाएं थम नहीं रही हैं, जिससे यात्रियों में रोष है।
रेल प्रशासन यात्रियों से अपील कर रहा है कि यदि कोई भी दुकानदार एमआरपी से अधिक मूल्य वसूलता है, तो तुरंत शिकायत दर्ज कराएं ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।