Shravani Mela: देवघर विश्व प्रसिद्ध श्रवणी मेला को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी सारी तैयारी को लेकर हुआ चुस्त 11 जुलाई से पहले सभी प्रकार की तैयारियां कर ली जायेगी पूरी
Shravani Mela: देवघर विश्व प्रसिद्ध श्रवणी मेला को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी सारी तैयारी को लेकर हुआ चुस्त 11 जुलाई से पहले सभी प्रकार की तैयारियां कर ली जायेगी पूरी
Shravani Mela: देवघऱ विश्व प्रसिद्ध द्वादस ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम में 11 जुलाई से एक महीने तक मासव्यापी मेला चालू हो रहा है जिसको लेकर जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन दोनों ने मेले के तैयारियों को लेकर जोरो से अपनी तैयारी शुरू कर दी मेला बिहार बोर्डर से बाबा मंदिर 11 किलोमीटर है जिस रास्ते को कंप्लीट किया जा रहा है।
और जगह जगह पानी,शौचालय, और स्वास्थ्य सुविधा,एवम इंद्र वर्षा की व्यवस्था की जा रही है।देवघर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के अवसान के लिये टेंटसिटी बनाये जा रहे है।देवघऱ आने वाले कांवरियों के वेहतर निगरानी के लिये CCTV, ड्रोन कैमरा,और AI सहित वॉर कोर्ड से भी सकैनिग की जायेगी।
देवघऱ इस एक महीने के मेले में लगभग 60 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बैदनाथ का जलार्पण करने आते है और देवघऱ जिला प्रशासन देवघऱ आने वाले श्रद्धालुओं के वेहतर सुबिधा के लिए अपनी सारी तैयारी कर रही है और सभी विभागों को 6 जुलाई तक सभी कार्यो को कर लेने का आदेश दिया है।