Jamshedpur: जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के न्यू बारीडीह में पुराना होम्योपैथी सेंटर के पास से एक युवती को बदहवास हालात में बरामद किया गया है. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर अर्धनग्न हालत में लड़की को बरामद किया और उसको अस्पताल में भर्ती कराकर मेडिकल की जांच करायी जा रही है. वैसे अब तक के अनुसंधान में यह बातें मालूम चला है कि लड़की उस इलाके में घुमती थी.
वह मानसिक तौर पर बीमार बतायी जा रही है. पुलिस का कहना है कि यह मामला संवेदनशील है, इस कारण अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है. इलाके में लगे सीसीटीवी की मदद ली जा रही है. लेकिन हकीकत ये है कि उसको अर्धनग्न हालत में बरामद किया गया है. पुलिस अभी पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है।