सोमवार को हुल दिवस के अवसर पर जिले में स्वतंत्रता आंदोलन के वीर शहीदों की स्मृति में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर उपायुक्त नितिश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने समाहरणालय परिसर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा, सिदो-कान्हू पार्क में स्थापित सिदो-कान्हू की प्रतिमा और बिरसा चौक स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
उपायुक्त ने कहा कि हुल दिवस हमारे पूर्वजों के अदम्य साहस, बलिदान और संघर्ष की गाथा को याद करने का दिन है। सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो जैसे वीरों ने अन्याय व अत्याचार के खिलाफ खड़े होकर जनता को आत्म-सम्मान व स्वतंत्रता के लिए प्रेरित किया। उनका जीवन आज भी हमारे लिए मार्गदर्शकहै।
पुलिस अधीक्षक ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमें उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए समाज में समानता, भाईचारा और न्याय की भावना को और मजबूत बनाना चाहिए।