Saraikela: सरायकेला-खरसावां पुलिस अधीक्षक को मिले गुप्त सूचना के आधार पर खरसावां थाना पुलिस एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 60 बटालियन द्वारा चलाए गए संयुक्त सर्च अभियान में रायजामा के गोबरगोटा पहाड़ पर गुफा में नक्सलियों द्वारा पूर्व में डंप किए गए भारी मात्रा में केन बम के अलावा बम बनाने में प्रयुक्त सामान बरामद किए गए. जिसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से मौके पर ही बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनष्ट कर दिया गया है.
एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि जिले में नक्सलवाद पूरी तरह से समाप्त हो चुका है. नक्सलियों द्वारा पूर्व से छुपाए गए बम की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है. उक्त नक्सली डंप को सुरक्षा बलों द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है एवं मामला दर्ज कर गहन जांच की जा रही है.
सर्च अभियान के दौरान संयुक्त अभियान दल द्वारा खरसावाँ थाना क्षेत्र के ग्राम रायजामा के गोबरगोटा पहाड़ पर गुफा में नक्सलियों द्वारा पूर्व में डम्प किये गये वाइट पाउडर एक्सपलोसिव - 5 किलो ग्राम, 3 किलो ग्राम का केन आई०ई० डॉ० 05 पौस, 1 कि०ग्रा० केन आई०ई०डी० -14 पीस, 500 ग्रा० केन आई०ई०डी 09 पीस, 100 ग्रा० केन आई०ई०डी०-01 पीस, कुल 29 पीस केन बम, कमर्शियल कोरडैक्स वायर- 09 बंडल (प्रत्येक बंडल लगभग 100 मीटर लम्बा), इलेक्ट्रीक डेटोनेटर - 500 पीस, नेप्योलीन गोली 01 कि0ग्रा0, इलेक्ट्रीक वायर (1mm) 02 बंडल (प्रत्येक बंडल लगभग 100 मीटर लम्बा), इलेक्ट्रीक बायर (0.5mm) 02 बंडल (प्रत्येक बंडल लगभग 100 मीटर लम्बा), सिरिंज 66 पीस बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है। उक्त नक्सली डम्प को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया। इस संबंध में खरसावां थाना में कांड दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी दल में खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, खरसावां थाना सेट 01, के. रि. पु.60 बटालियन मौजूद रहे।