• 2025-06-29

Jamshedpur Telco Police: स्वीफ्ट कार से अवैध हथियार लिए घूम रहे थे अपराधी, पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिले के टेल्को थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो अपराधियों को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वे एक स्वीफ्ट कार में अवैध हथियार लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष छापामारी दल ने 29 जून 2025 की देर रात करीब दो बजे गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। पुलिस ने आदर्शनगर स्थित एक मकान में छापेमारी कर सागर उपाध्याय उर्फ बीतू मात्रे (उम्र 26 वर्ष) और किशन पंजीयन (उम्र 23 वर्ष) को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी पूर्वी सिंहभूम के टेल्को थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अवैध देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक सैमसंग मोबाइल फोन और एक स्वीफ्ट कार (नंबर JH05BG9121) बरामद की है। गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

इस छापेमारी दल में टेल्को थाना प्रभारी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक जीतू लाल, सहायक अवर निरीक्षक दुर्गा प्रसाद, रामसेवक यादव, जमादार सुभाष मुर्मू, सिपाही अर्जुन कुमार मुर्मू और आरबीटी कमांडो टीम शामिल थी। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से एक संभावित अपराध को समय रहते रोका जा सका है, जिससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रही।