Shravani Fair: देवघर में 11 जुलाई से भव्य श्रावणी मेला शुरू होने वाला है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसको देखते हुए पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। रेलवे प्रशासन ने 11 जुलाई से नौ अगस्त तक जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है।
रेलवे ने श्रावणी मेला के दौरान कई विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जिनमें जसीडीह बैद्यनाथधाम स्पेशल, जसीडीह दुमका स्पेशल, देवघर-जसीडीह- देवघर मेमू स्पेशल और अन्य कई ट्रेनें शामिल हैं। ये ट्रेनें प्रतिदिन चलेंगी और यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करेंगी।
रेलवे ने ट्रेनों के समय और ठहराव की भी विशेष व्यवस्था की है। ट्रेन नंबर 03146 जसीडीह-दुमका-जसीडीह मेमू स्पेशल ट्रेन सुबह 08:50 बजे जसीडीह से खुलेगी और 10:30 बजे दुमका पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 03145 दुमका-जसीडीह दुमका से 10:45 बजे खुलेगी और जसीडीह 12:40 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशा में जसीडीह, देवघर, मोहनपुर, घोरमारा, बासुकीनाथ और दुमका स्टेशन पर रुकेगी।
रेलवे ने यह भी सुनिश्चित किया है कि मेला के दौरान यात्री ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि अधिक यात्री आराम से सफर कर सकें। उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
रेलवे ने जसीडीह स्टेशन पर मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव का समय भी पांच मिनट तक बढ़ा दिया है, ताकि भीड़-भाड़ के समय यात्रियों को अधिक सुविधा मिल सके और वे आसानी से ट्रेनों का उपयोग कर सकें।
रेलवे की तैयारियों का उद्देश्य श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करना है। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और मेला के दौरान यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए विशेष कदम उठा रहा है।
ट्रेन नंबर 05028 बढ़नी से शाम 17:30 बजे खुलेगी, जो दूसरे दिन दोपहर 13:00 बजे देवघर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 05027 देवघर से शाम 18:45 बजे खुलेगी, जो दूसरे दिन 12:30 बजे बढ़नी पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 13185 सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 13186 जयनगर-सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस
श्रावणी मेला के लिए रेलवे की विशेष तैयारियां यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत हैं। रेलवे की विशेष ट्रेनें, कोच की संख्या में वृद्धि और ट्रेनों के ठहराव का समय बढ़ाने से यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा। रेलवे प्रशासन की ये तैयारियां श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए की गई हैं।