• 2025-06-29

Seraikela Flood Alert: जल प्रवाह को लेकर अलर्ट मोड में सरायकेला प्रशासन, उपायुक्त ने दिए आपदा प्रबंधन के निर्देश

सरायकेला: हालिया भारी वर्षा और जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। रायरंगपुर सिंचाई प्रमंडल, सिंहभूम द्वारा सूचित किया गया कि IIT खड़गपुर की अनुशंसा पर बैंकरा जलाशय से नियंत्रित मात्रा में जल प्रवाह किया जाएगा।

इस सूचना के मिलते ही उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने संभावित खतरे को देखते हुए जिले की सभी संबंधित एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रहने और आपसी तालमेल से तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने संवेदनशील इलाकों की पहचान कर निगरानी बढ़ाने, स्वर्णरेखा/खरकई नदी और चांडिल डैम के समीप संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में वॉर रूम आधारित निगरानी तंत्र को सक्रिय करने को कहा।

प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं नगर निकायों को माइकिंग, पर्चा वितरण और स्थानीय स्तर पर सतर्कता फैलाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जल स्रोतों की नियमित जांच और वैकल्पिक पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश जलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग को दिए गए हैं।

कृषि, पशुपालन, मत्स्य व उद्यान विभागों को नुकसान न्यूनतम करने हेतु फील्ड विजिट कर किसानों को सलाह देने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट मोड पर रखते हुए सिविल सर्जन को सभी स्वास्थ्य केंद्रों को आपातकालीन सेवा हेतु तैयार रखने और एम्बुलेंस/एमएमयू की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

आपदा नियंत्रण में बेहतर समन्वय के लिए अपर उपायुक्त को समन्वयक नियुक्त किया गया है। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों को राहत व पुनर्वास की पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने, राहत केंद्र सक्रिय रखने और नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की रणनीति तैयार रखने को कहा गया है।