• 2025-06-29

Railway News: गोड्डा से अजमेर शरीफ के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत,जानिए पूरी रिपोर्ट

Railway News: झारखंड के गोड्डा को रेलवे की ओर से एक बड़ी सौगात मिली है। गोड्डा से अजमेर शरीफ के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है, जो इलाहाबाद, दिल्ली और गुरुग्राम होते हुए अजमेर शरीफ के दौराई तक जाएगी। इस ट्रेन का लाभ झारखंड के साथ-साथ राजस्थान और गुरुग्राम के यात्रियों को भी मिलेगा।
यह ट्रेन राजस्थान के दौराई स्टेशन से गोड्डा तक हर सोमवार को चलेगी, जिसकी ट्रेन संख्या 19603 होगी। ट्रेन दौराई से सोमवार को दोपहर 3:30 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 5:20 बजे गोड्डा स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 19604 गोड्डा से हर बुधवार को सुबह 5 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 5:30 बजे अजमेर के दौराई स्टेशन पहुंचेगी।
यह ट्रेन 34 प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें गोड्डा, पोड़ैयाहाट, मोहनपुर, देवघर, जसीडीह, झाझा, किऊल, शेखपुरा, नवादा, तिलैया, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, चुनार, मिर्जापुर, सूबेदारगंज (प्रयागराज), फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा, टुंडला, अलीगढ़, गाजियाबाद, दिल्ली, गुड़गांव (गुरुग्राम), रेवाड़ी, अटेली, नरनौल, नीमका थाना, रींगस, फुलेरा, किशनगढ़ और दौराई (अजमेर) शामिल हैं।

ट्रेन का संभावित किराया इस प्रकार है:
जनरल कोच: 480 रुपये
 स्लीपर क्लास: 880 से 1000 रुपये
 थर्ड एसी: 1800 से 2000 रुपये
 सेकेंड एसी: 2600 से 2800 रुपये

बुकिंग और अन्य जानकारी
इस ट्रेन से यात्रा करने वाले लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से टिकट कटवा सकेंगे। यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर ट्रेन का सही किराया और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रेलवे प्रवक्ता विवेक कुमार सिन्हा ने बताया कि यह ट्रेन धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण कदम है और दिल्ली एवं गुरुग्राम कॉरपोरेट हब होने के नाते झारखंड के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।
यह ट्रेन एक साप्ताहिक ट्रेन है, जो आधा दर्जन राज्यों को आपस में जोड़ेगी। ट्रेन में यात्रियों की संख्या को देखते हुए इसके फेरे बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है। इस ट्रेन के चलने से गोड्डा और अजमेर शरीफ के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।¹