• 2025-06-29

Giridih Body River Investigation: हरलाडीह नदी में मिला बुजुर्ग का शव, पुलिस जांच में जुटी

गिरिडीह: हरलाडीह ओपी क्षेत्र के बोरापहाड़ी गांव में शनिवार को एक व्यक्ति का शव नदी में तैरता हुआ पाया गया। शाम के समय जब ग्रामीण नदी की ओर गए, तो उन्होंने पानी में शव देखा। घटना की जानकारी मिलते ही नदी किनारे ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

सूचना मिलने पर हरलाडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और परिजनों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान बोरापहाड़ी निवासी 70 वर्षीय कारू कोल के रूप में की गई।

बताया गया कि शव का एक हिस्सा पानी में अधिक समय तक रहने के कारण सड़ चुका था। पुलिस ने पहचान की पुष्टि के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।