• 2025-06-28

Gamharia Police In Action: गम्हरिया हत्या कांड का खुलासा, आपसी रंजिश में हुई थी देवानंद प्रधान की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

Gamharia: सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में 15 मई को बरामद हुए सीनी के मुरुप निवासी देवानंद प्रधान के शव मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में गम्हरिया पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। शनिवार को मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ समीर संवैया ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों युवक—शरद महतो, प्रवीण प्रधान और विष्णु प्रधान—आपसी रंजिश के चलते इस हत्या में शामिल थे। पुलिस ने इन तीनों के पास से मृतक की पैशन प्रो मोटरसाइकिल, घटना में इस्तेमाल की गई कार और दो स्मार्टफोन भी बरामद किए हैं।

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई थी। इस टीम ने तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, हत्या का मुख्य कारण आपसी दुश्मनी था और सभी आरोपियों ने पूछताछ में अपराध में संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

फिलहाल इस मामले में एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।