चाईबासा, पश्चिमी सिंहभूम: जिले के जराइकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबूडेरा वनग्राम के पास सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। नक्सलियों द्वारा जंगल में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए पांच आईईडी विस्फोटकों को बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। इसके अलावा सुरक्षा बलों ने इलाके में चलाए जा रहे अभियान के दौरान 11 नक्सली बंकर और 6 मोर्चों को ध्वस्त कर दिया।
इस संयुक्त अभियान को जिला पुलिस, सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और झारखंड जगुआर की टीम ने अंजाम दिया। अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने 15 किलो का एक, 10-10 किलो के दो, 5-5 किलो के दो और 4-4 किलो के दो आईईडी बरामद किए। इसके साथ ही बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस, पाइप, लेथ मशीन, बैटरी, तार और अन्य नक्सली सामग्री भी जब्त की गई।
मंगलवार को इसी तरह की कार्रवाई टोंटो थाना क्षेत्र के बकराबेड़ा वनग्राम के पास जंगल में भी की गई, जहां से दो और आईईडी बरामद किए गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ध्वस्त किए गए बंकरों में भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा और उसकी टीम के ठहरने की व्यवस्था थी। बंकरों का आकार क्रमशः 25x35 फीट, 20x25 फीट और 15x20 फीट का था।
सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए सभी विस्फोटकों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। यह कार्रवाई नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।