• 2025-04-15

JAMSHEDPUR: बोड़ाम बाघरा में ईट भटी में काम करने वाली महिला की पीट-पीटकर हत्या, पति पे शक

Meta Description

Jamshedpur: जिले के बोड़ाम के बाघरा गांव में पीट-पीटकर पत्नी विनीता सिंह (34) की हत्या करने का एक मामला सामने आया है. घटना के बाद पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना के संबंध में महिला के परिवार के सदस्यों ने पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप पति सदानंद सिंह पर ही लगाया है. पुलिस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने की प्रतीक्षा कर रही है. शरीर पर भी किसी तरह से चोट के निशान नहीं हैं.

ईंट-भट्ठा में काम करते थे दोनों

पति और पत्नी के बारे में पुलिस ने जब पता लगाया तब जानकारी मिली कि दोनों ईंट-भट्ठा में काम करते थे. सोमवार को काम करके लौटने के बाद दोनों ने शराब पी थी. सुबह सदानंद ने पत्नी को मृत अवस्था में देखा. इसके बाद ही उसने घटना की जानकारी पुलिस को जाकर दी थी. घटना के बाद सुबह ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली थी.