• 2025-06-28

Jamshedpur News: गरीबों के आवास से हो रहा है खेल? छह साल बाद भी बिरसानगर पीएम आवास योजना अधूरी

Jamshedpur News: बिरसानगर प्रधानमंत्री आवास योजना में विभाग कुंडली मारकर बैठा है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बिरसानगर में घर मिलने का इंतजार कर रहे जरूरतमंदों का सपना अब भी अधूरा है. 23 फरवरी 2019 को तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुड़िया मैदान, बिरसानगर में योजना का शिलान्यास किया था. योजना को दो साल में पूरा किया जाना था, लेकिन छह साल बीत जाने के बाद भी इसका निर्माण कार्य अधूरा है. परियोजना स्थल पर 60 लाख की लागत से सड़क, बिजली, ड्रेनेज, गार्डवाल, सब स्टेशन, बाउंड्रीवाल और सीवर नेटवर्क का काम होना था, जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति अबतक नहीं मिली है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए राशि मांगी, लेकिन राशि जमा नहीं होने से विभाग ने अभी तक कार्य शुरू नहीं किया है. ब्लॉक नंबर-8 व 23 में निर्माण कार्य 95 फीसदी पूरा हो गया है, लेकिन बुनियादी सुविधा बहाल नहीं होने की वजह से लाभुकों को आवास आवंटित नहीं हो पा रहा है. जबकि 5366 आवासों की लॉटरी हो चुकी है.

छह ठेका कंपनी बना रही आवास

झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (जुडको) प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्माण करा रही है. जुडको ने बिरसानगर में आवास निर्माण का ठेका छह ठेका कंपनियों को सौंपा है. जो आवास निर्माण करा रही है. जमशेदपुर अक्षेस को आवास बुकिंग की जिम्मेदारी मिली है.

प्रोजेक्ट मैनेजर ने नहीं दिया जवाब

बिरसानगर प्रधानमंत्री आवास में पानी भरने और गड़बड़ी की जानकारी मिलने पर आवास योजना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर धनंजय कुमार से मोबाइल पर संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (जुडको) अब तक इस मामले में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.

ये छह ठेका कंपनी करा रही निर्माण कार्य

ठेका कंपनी का नाम —- ब्लॉक का नंबर

एनपीसीसी 15 से 19, 31, 32 मेसर्स क्यूब कंस्ट्रक्शन – 3 से लेकर 6 9, 10, 23, 24

मेसर्स मोहन पोद्दार – 8, 11 से 14 25, 26 मेसर्स जेआरए इंफ्राटेक – 27 से 30