Jamshedpur: शनिवार की सुबह निर्मल नगर (हुयूम पाइप) क्षेत्र में एक जर्जर मकान गिरने से बड़ा हादसा हो गया। घर में सो रहे एक ही परिवार के तीन लोग मलबे में दब गए, जिनमें 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला रेणुका दास की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें गंभीर चोटें आई हैं, जबकि उनके दोनों बेटे भी घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह उस वक्त हुआ जब परिवार घर के भीतर सो रहा था। अचानक पूरा मकान और छप्पर ढह गया, जिससे तीनों लोग मलबे में दब गए। चिख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर सभी को किसी तरह बाहर निकाला।
घायलों में रेणुका दास (82), उनका बड़ा बेटा विनोद दास (47) और छोटा बेटा पविर दास (40) शामिल हैं। तीनों को स्थानीय लोगों की मदद से टेंपो से एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, रेणुका दास का हाथ और पैर टूट गए हैं, और उनकी हालत गंभीर है।
रेणुका दास के चचेरे भाई उज्ज्वल दास ने बताया कि उनके पति का देहांत पहले ही हो चुका है। दोनों बेटे दिहाड़ी मजदूरी कर जैसे-तैसे घर चलाते हैं। परिवार को वृद्धा पेंशन जैसी किसी सरकारी योजना का भी लाभ नहीं मिल रहा है।
हादसे का कारण लगातार बारिश के कारण दीवार का कमजोर होना और छप्पर के बांस व रोला का सड़ जाना बताया जा रहा है। यह घटना झुग्गी क्षेत्रों में रह रहे लोगों की दयनीय स्थिति और सरकारी मदद के अभाव की एक चिंताजनक तस्वीर पेश करती है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से परिवार की मदद करने और जर्जर घरों की स्थिति का अविलंब सर्वेक्षण कर मरम्मत की मांग की है।