• 2025-06-28

NHAI का नया ऐप बताएगा सबसे सस्ता टोल वाला हाईवे कौन सा है, यात्रा होगी सस्ती, प्लानिंग होगी आसान

NHAI App: अगर आप लंबे सफर पर निकलने की योजना बना रहे हैं तो अब आपका खर्च थोड़ा कम हो सकता है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) का ‘राजमार्गयात्रा’ऐप जल्द ही एक ऐसी सुविधा लेकर आ रहा है जो बताएगी कि किसी दो शहरों के बीच सबसे कम टोल वाला मार्ग कौन सा है.

क्या है ये नयी सुविधा?

भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी (IHMCL) के इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम (ITS) के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर अमृत सिंह ने बताया कि NHAI का ‘राजमार्गयात्रा’ऐप अब यात्रियों को किसी भी दो शहरों के बीच सबसे कम टोल वाला मार्ग सुझाने में सक्षम होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली से लखनऊ तक तीन मुख्य मार्ग हैं- यमुना एक्सप्रेसवे, गाजियाबाद-अलीगढ़-कानपुर-लखनऊ, मुरादाबाद-बरेली-सीतापुर-लखनऊ. ऐप इन मार्गों के टोल शुल्क की तुलना कर यूजर को सबसे किफायती और उपयुक्त विकल्प देगा.

यातायात नियमों के उल्लंघन पर नजर सिंह ने यह भी बताया कि एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ATMS) के आंकड़ों से पता चलता है कि 21 जून से 23 जून के बीच 1.73 लाख उल्लंघन दर्ज किये गए हैं, जिनमें से एक लाख से अधिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश के मामले थे- विशेष रूप से दिल्ली-गुड़गांव और द्वारका एक्सप्रेसवे पर.

यूजर्स को और क्या सुविधाएं मिलेंगी?

  • राष्ट्रीय राजमार्गों की लाइव जानकारी
  • टोल प्लाजा और ट्रैफिक अपडेट
  • शिकायत दर्ज करने की सुविधा
  • मार्ग चयन के लिए सटीक विकल्प

आईटीएस और एटीएमएस की मदद से सटीक डेटा एनएचएआई की ‘एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ATMS)’ और ‘इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम (ITS)’ के जरिये ऐप को लाइव ट्रैफिक और टोल से संबंधित आंकड़े मिलते हैं, जिससे यह लगातार अपडेट रहता है.

नयी सड़कें, बेहतर सफर इसके साथ ही एनएचएआई दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए जयपुर को बांदीकुई से जोड़ने वाली 67 किलोमीटर लंबी सड़क खोलने की योजना बना रहा है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिल सकती है.