• 2025-06-27

Saraikela Road Protest: सरायकेला में सड़क बनी मुसीबत, गड्ढे में वृक्षारोपण कर जताया विरोध

सरायकेला: जिला प्रशासन की उदासीनता अब राहगीरों और स्थानीय नागरिकों के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है। टाटा-रांची मुख्य मार्ग पर चौका मोड़ ओवरब्रिज के पास बीते कई दिनों से सड़क पर बना लगभग तीन फीट गहरा गड्ढा अब जानलेवा साबित हो रहा है।

बरसात के कारण गड्ढे में भरे पानी से यह स्थान तालाब जैसा बन गया है, जिससे रोज़ाना कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। खासकर दोपहिया वाहन चालकों को सबसे ज़्यादा दिक्कत हो रही है। लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन और एनएचएआई की लापरवाही के कारण यह स्थिति बनी हुई है।

भाजपा युवा नेता आकाश महतो ने कई बार प्रशासन एवं एनएचएआई अधिकारियों को इसकी जानकारी दूरभाष के माध्यम से दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। विरोध स्वरूप उन्होंने अपने समर्थकों के साथ तालाबनुमा गड्ढे में उतरकर विरोध जताया और उसी गड्ढे में वृक्षारोपण करके प्रशासन की "विकास" की सच्चाई उजागर की।


उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।