• 2025-06-26

Jamshedpur Bagbera Sexual Abuse: शादी का झांसा देकर 16 साल की किशोरी से यौन शोषण का आरोप, पॉक्सो के तहत केस दर्ज

Jamshedpur: बागबेड़ा थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी राकेश पासवान के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।  

झांसे में लेकर किया शोषण

पीड़िता ने बताया कि आरोपी राकेश पासवान ने उसे शादी का झांसा देकर बागबेड़ा स्टेशन रोड स्थित आदर्श लॉज में ले जाता था, जहां उसका यौन शोषण किया गया। घटना का पता चलने पर परिजनों ने बागबेड़ा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।  

पुलिस ने की तत्काल कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।  

आरोपी राकेश पासवान बागबेड़ा थाना क्षेत्र के लाल बिल्डिंग, गोसाई टोला का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने जांच को प्राथमिकता देते हुए आरोपी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।