• 2025-06-26

Bihar Saharsa Bridge Collapse: सहरसा में ओवरलोड ट्रैक्टर के कारण पुरानी पुलिया ढही, बाल-बाल बचा चालक

सहरसा:बिहार में पुल और पुलियों के ध्वस्त होने की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं। ताजा मामला सहरसा जिले के पतरघट प्रखंड का है, जहां पामा पीडब्ल्यूडी सड़क को एनएच-106 से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर पामा वार्ड नंबर-04 स्थित एक बरसाती नदी पर बनी तीन स्पैन वाली पुलिया ओवरलोड ट्रैक्टर के गुजरने के दौरान टूट गई।

जानकारी के अनुसार, एक ट्रैक्टर भारी मात्रा में मक्का लेकर जैसे ही पुलिया से गुजरा, उसका एक हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया और ट्रैक्टर उसी में फंस गया। गनीमत यह रही कि हादसे में चालक सुरक्षित बच गया।

स्थानीय निवासियों के मुताबिक, यह पुलिया करीब 20 से 25 साल पुरानी है और बीते कुछ समय से क्षतिग्रस्त स्थिति में थी, मगर इसकी मरम्मत को लेकर कोई पहल नहीं की गई।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता संग्राम हेम्ब्रम और कनीय अभियंता प्रियंका कुमारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली और जांच तथा मरम्मत की प्रक्रिया शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि इस पुलिया से रोजाना सैकड़ों वाहन, जैसे चार पहिया वाहन, ई-रिक्शा और दोपहिया वाहन गुजरते हैं। अब इसके टूटने के कारण लोगों को एनएच-106 तक पहुंचने के लिए करीब 4 किलोमीटर लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिया की हालत कई दिनों से खराब थी, लेकिन संबंधित विभाग ने समय रहते ध्यान नहीं दिया, जिसका नतीजा अब पूरे इलाके को भुगतना पड़ रहा है।