सरायकेला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त नितिश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत की अध्यक्षता में यूनिफाइड कमांड समिति की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उपायुक्त ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही नक्सल प्रभावित और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा करते हुए, तय समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
इस मौके पर उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचल अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि नक्सल क्षेत्रों में चलाई जा रही योजनाओं की नियमित निगरानी और समय-समय पर मूल्यांकन होता रहे।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए निर्देश दिए कि बिजली से वंचित गांवों और टोलों में जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था हो। साथ ही बीएसएनएल द्वारा स्थापित मोबाइल टावरों को जल्द चालू कर इंटरनेट और संचार सुविधा उपलब्ध कराई जाए। कुचाई प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और पुलिस कैंपों में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर भी जोर दिया गया।
इसके अलावा, प्रत्येक 15 दिन के अंतराल पर स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों को चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध कराने, बरसात के मौसम को देखते हुए पुलिस कैंप और आसपास के गांवों में मलेरिया रोधी टीकाकरण अभियान चलाने, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बैंक शाखाओं के जरिए बैंकिंग और इंटरनेट सेवाएं सुलभ कराने तथा सीमा से लगे गांवों में रहने वाले लोगों के साथ समन्वय बनाकर उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए गए।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त रीना हांसदा, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, अपर नगर आयुक्त रवि प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला निवेदिता नियति, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुरेन्द्र उरांव, उप समाहर्ता सतेन्द्र महतो सहित विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ, सीओ और संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।