आदित्यपुर थाना क्षेत्र के लाल बिल्डिंग के पास बुधवार देर रात एक चिंताजनक घटना सामने आई, जहां गम्हरिया निवासी सूरज चौधरी को लगभग 15 युवकों ने मिलकर बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया।
पीड़ित सूरज चौधरी ने बताया कि वह देर रात अपने घर लौट रहा था, तभी केडिया और बोलाईडीह क्षेत्र के कुछ युवकों ने उस पर अचानक हमला कर दिया। मारपीट के दौरान हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।
सूरज ने तत्काल घटना की जानकारी आदित्यपुर थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से दो की पहचान अमन और आशीष के रूप में की गई है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और नामजद आरोपियों सहित अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।