दिनांक 26 जून 2025 को करीम सिटी कॉलेज, शिक्षा संकाय (मानगो परिसर) में सूक्ष्म शिक्षण कार्यशाला की शुरुआत की गई। यह विशेष कार्यशाला कुल 9 दिनों तक संचालित की जाएगी, जिसका समापन 05 जुलाई 2025 को प्रस्तावित है। इस अवधि में विद्यार्थियों को विभिन्न शिक्षण कौशलों की व्यवहारिक जानकारी और अभ्यास प्रदान किया जाएगा।
कार्यशाला को तीन सत्रों में विभाजित किया गया है:
प्रथम सत्र में डॉ. नुसरत बेगम ने स्वागत भाषण देते हुए सूक्ष्म शिक्षण की अवधारणा का परिचय कराया।
द्वितीय सत्र में डॉ. समीउल्लाह ने "राइटिंग इंस्ट्रक्शनल ऑब्जेक्टिव्स" विषय पर विस्तार से चर्चा की और छात्रों को अगरइसकी कार्यान्वयन प्रक्रिया से अवगत कराया।
तृतीय सत्र में शिक्षकों की देखरेख में विद्यार्थियों ने सूक्ष्म शिक्षण का अभ्यास किया।
यह कार्यशाला मुख्य रूप से बी.एड और डी.एल.एड सत्र 2024-26 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई है। शिक्षा संकाय की प्रभारी डॉ. परवीन उस्मानी ने कार्यशाला के महत्व को रेखांकित करते हुए छात्रों को दिशा-निर्देश दिए।
इस आयोजन को सफल बनाने में कार्यशाला प्रभारी डॉ. नुसरत बेगम, डॉ. बीना कुमारी सहित सभी शिक्षकों की सराहनीय भूमिका रही।