Jamshedpur: मोहर्रम के पावन अवसर को लेकर कदमा शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन बुधवार शाम 4 बजे से किया गया। इस बैठक में क्षेत्र की सभी मोहर्रम अखाड़ा कमेटियों के प्रतिनिधि, शांति समिति के सदस्य, कदमा थाना प्रभारी आलोक दुबे और टाटा स्टील के पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ शांति समिति सदस्य एवं समाजसेवी केशव तिवारी ने की। बैठक के दौरान मोहर्रम कमेटियों ने अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़ी समस्याएं रखीं, जिनमें जुलूस मार्ग की सफाई, जलभराव, बिजली, सुरक्षा आदि से संबंधित मुद्दे प्रमुख रहे।
थाना प्रभारी आलोक दुबे ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रशासन सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा।
बैठक के अंत में यह संकल्प लिया गया कि मोहर्रम का त्योहार सभी के सहयोग से शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाया जाएगा।