• 2025-06-26

Jamshedpur Public Accounts Committee Meeting: लोक लेखा समिति की बैठक में योजनाओं की समीक्षा, समय पर काम पूरा करने के निर्देश

Jamshedpur: झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति ने गुरुवार को सर्किट हाउस स्थित परिसदन सभागार में पूर्वी सिंहभूम जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं और वित्तीय प्रबंधन की समीक्षा की। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति एवं बरही विधायक मनोज यादव ने की। बैठक में समिति के सदस्य विधायक सुखराम उरांव, नमन विक्सल कोंगाड़ी, अमित यादव और समीर मोहंती भी मौजूद थे। जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान सहित विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी बैठक में शामिल हुए।

बैठक में वर्ष 2008-09 से 2018-19 तक विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के व्यय, प्रगति और वित्तीय प्रबंधन की गहन समीक्षा की गई। समिति ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी योजनाएं निर्धारित समयसीमा में पारदर्शिता के साथ पूरी हों और सार्वजनिक धन का समुचित उपयोग सुनिश्चित किया जाए।

लोक लेखा समिति ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क और ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं की धीमी प्रगति पर विशेष ध्यान देते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। समिति ने विभागीय समन्वय और निगरानी व्यवस्था को सशक्त बनाने की भी बात कही, ताकि लोकहित की योजनाओं में और अधिक पारदर्शिता एवं प्रभावशीलता लाई जा सके।