Jamshedpur: जुगसलाई पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर शाम एक युवक को ब्राउन शुगर की 18 पुड़ियों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहम्मद सलमान के रूप में हुई है, जो जुगसलाई के गौरी शंकर रोड का निवासी है।
जानकारी के अनुसार, जुगसलाई थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान सलमान पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने तुरंत पीछा कर उसे धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसकी जेब से ब्राउन शुगर की पुड़ियां बरामद की गईं।
थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि सलमान पहले भी चोरी के कई मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि सलमान नशे की यह खेप कहां से लाया था और इसका नेटवर्क किन-किन इलाकों में फैला है।
पुलिस की यह कार्रवाई नशा तस्करी के खिलाफ जारी मुहिम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाना और इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखना है।