Nasha Mukti Abhiyan: झारखंड सरकार पूरे राज्य में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत बुधवार को दक्षिण करंडीह पंचायत भवन में मुखिया सरस्वती टुडू के नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान को लेकर पंचायत के ग्रामीण के साथ बैठक कर नशा मुक्त पंचायत बनाने का संकल्प लिया, वही मुखिया ने बताई की पंचायत की महिलाओ के साथ मिल कर झेत्र मे अबैध रूप से बिक रहे शराब भट्टी , ब्राउन और गांजा के खिलाफ आंदोलन चलाएगी, वही बैठक मे उन स्थानों को चिन्हित किया गया है जँहा नशेरियो का अड्डा है और नशा का सेवन करते है.
उन स्थानों से नशेरियो को खादरने का काम करेंगे और शराब भट्टी को ध्वस्त किया जाएगा, मुखिया ने कहा कि जहां एक तरफ सरकार नशा मुक्ति को लेकर अभियान चला रही है तो वही सरकार पंचायत क्षेत्र में शराब दुकान खोलने का पक्रिया की जा रही है लेकिन हम अपने पंचायत में किसी भी कीमत पर शराब दुकान खोलने नहीं देंगे और उन्होंने कहा की जिस तरह बिहार में शराब मुक्त बिहार बनाया गया है हम झारखण्ड सरकार से मांग करते है .
की झारखण्ड मे भी बिहार के तर्ज पर शराब बंदी हो, नशा के चलते कई लोगो का घर उजर रहा है वही बैठक मे ये भी निर्णय लिया है कि झारखंड में पेसा एक्ट कानून जल्द से जल्द लागू की जाने की भी मांग रखी गई है .
आपको बताते चले की पूर्व मे भी दक्षिण करंडीह पंचायत में मुखिया सरस्वती टुडू के नेतृत्व में अपने पंचायत क्षेत्र मे शराब के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया गया था इस आंदोलन के कारण करंडीह चौक मे सरकारी शराब दुकान और देसी शराब भट्टी को बंद कराया गया था जिसके चलते उन पर केश मुकदमा का भी सामना करना परा था एक फिर क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे शराब भट्टी और नशेरियो के खिलाफ पंचायत की महिलाओ के साथ मिल कर बिगुल फुक दिया है