• 2025-06-24

Road Accident In Giridih: गिरिडीह मे दर्दनाक सड़क हादसे मे ससुर दामाद कि हुई मौत, ट्रामा सेंटर मे पोस्टमार्टम नहीं होने से भड़के परिजन

Road Accident In Giridih: गिरिडीह के सरिया अनुमंडल कार्यालय के समीप मंगलवार को ट्रक और बाइक के टककर मे ससुर दामाद कि मौक़े पर मौत हो गई. बाइक ट्रक के नीचे चला गया, और इसके चपेट मे आने से ससुर दामाद कि मौत हुई. मृतकों मे एक सरिया कलाली रोड निवासी पिंटू रजक बताया बताया जा रहा.
जबकि दूसरे मृतक पिंटू रजक के ससुर थे. जानकारी के अनुसार दोनों बाइक से बेरमो से वापस सरिया कलाली रोड घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक से बाइक कि टककर हुई.

और दोनों कि मौत, लेकिन घटना के बाद घटनास्थल खून से लठपथ हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोग जुटे. वही सरिया पुलिस दोनों के शव लेकर बगोदर के ट्रामा सेंटर पोस्टमार्टम गई.
लेकिन आउटसौर्सिंग कर्मियों के हड़ताल के कारण पोस्टमार्टम भी होना मुश्किल दिखा. लिहाजा, परिजनो का आक्रोश भड़का हुआ था.