Hazaribagh Closed Tomorrow: कल हजारीबाग बंद रहेगा स्वर्ण व्यावसायि के दुकान में अपराधियों द्वारा फायरिंग किए जाने के विरोध में व्यापारिक संघ ने आज निकला मसाल जुलूस,25 जून को रहेगा हजारीबाग बंद
Hazaribagh Closed Tomorrow: कल हजारीबाग बंद रहेगा स्वर्ण व्यावसायि के दुकान में अपराधियों द्वारा फायरिंग किए जाने के विरोध में व्यापारिक संघ ने आज निकला मसाल जुलूस,25 जून को रहेगा हजारीबाग बंद
Hazaribagh Closed Tomorrow: हजारीबाग में बढ़ते अपराध को लेकर अब आम से खास लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ अपराधियों का बढ़ता हुआ मनोबल भी साफ देखा जा रहा है.
एक दिन पूर्व हजारीबाग शहर के बीचों-बीच श्री ज्वेलर्स नामक स्वर्ण व्यावसायि के दुकान में अपराधियों के द्वारा ताबड़तोड़ सात राउंड फायरिंग किए जाने के बाद ना सिर्फ आम लोग बल्कि तमाम व्यवसाईयों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है .
लिहाजा स्वर्ण व्यवसाय के दुकान के ऊपर गोली फायरिंग मामले में अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने तथा व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग को लेकर 25 जून को हजारीबाग बंद रहेगा बंद के समर्थन में एक दिन पूर्व व्यापारी संघ ने बुढ़वा महादेव परिसर से मसाल जुलूस निकालकर शहर में भ्रमण किया और तमाम व्यवसायियों के साथ-साथ आम लोगों से बंद का समर्थन का अपील किया है.
बताते चले की स्वर्ण व्यवसाय के दुकान पर फायरिंग मामले में 48 घंटा बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस का हाथ खाली है और अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं हालांकि पुलिस प्रशासन घटना के बाद से अपराधी की धड़ पकड़ में तमाम कोशिश कर रही है लेकिन घटना के महज कुछ घंटे बाद ही जिस प्रकार से चतरा निवासी उत्तम यादव ने सोशल मीडिया पर एक धमकी भरा वीडियो जारी किया है उससे निश्चित रूप से कह सकते हैं कि अपराधियों के हौसले काफी बुलंद है