• 2025-06-24

Ramgarh CCL: सीसीएल सीकेएस कल्याण बोर्ड समिति सदस्यों ने अरगड्डा क्षेत्र निरीक्षण किया

Ramgarh: भारतीय मज़दूर संघ संबद्ध सीसीएल सीकेएस के कल्याण बोर्ड समिति सदस्यों ने मंगलवार को अरगड्डा क्षेत्र का दौरा किया। दौरा करने में कल्याण बोर्ड समिति सदस्य रामेश्वर मंडल, अनूप कुमार सिंह, मुकेश कुमार शामिल थे। कल्याण बोर्ड समिति सदस्यों ने सामुदायिक भवन, गिद्दी ए मेन गेट गगन दीप कौर, दिगवंती देवी के घर में बरसात का पानी घुसने की समस्या और गिद्दी हॉस्पिटल, गिद्दी वर्क शॉप कैंटीन, रेस्ट सेल्टर, गिद्दी सी में रेस्ट सेल्टर कैंटीन, सामुदायिक भवन, डिस्पेंसरी आदि का निरीक्षण किया। इसके बाद क्षेत्र के जीएम के साथ वार्ता कर उक्त समस्याओं के बारे में बताया। जिसपर जीएम ने समस्या के निराकरण करने का आश्वासन दिया।

निरीक्षण दल में एसओपी मो फैजुल हक, एसओसी गौरव तिवारी, यासिर एनूल, मनीष अंबष्ट, यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रंधीर सिंह, क्षेत्रीय सचिव मधुसूदन सिंह, वेलफेयर बोर्ड सदस्य विश्वनाथ सिंह, उपाध्यक्ष मदन कुमार, संजय सिंह, सूरज गोस्वामी, रविंद्र पंडित, सुनील कुमार, चंद्रशेखर सिंह आदि शामिल थे।