• 2025-06-22

Chandil Dalgram Deity Worship: ग्राम देवता की पूजा कर गांववासियों ने मांगी सुख-समृद्धि की कामना

चांडिल: प्रखंड अंतर्गत दालग्राम गांव में रविवार को पारंपरिक ग्राम पूजा का आयोजन पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम देवता की विधिपूर्वक पूजा कर गांव की खुशहाली और शांति की प्रार्थना की। पूजा से एक दिन पहले ग्राम स्थान (जाहिरा) की सफाई कर स्थल को पवित्र किया गया।

रविवार सुबह, लाया चंदन सिंह पारंपरिक वस्त्र धारण कर अपने परिजनों संग कलश में जल भरकर पूजा स्थल पहुंचे और विधि-विधान से पूजा की शुरुआत की। गांव की महिलाओं ने भी पूरे आस्था भाव से धूप-दीप, अगरबत्ती और मिष्ठान्न अर्पित कर ग्राम देवता को नमन किया।


पूजा के इस अवसर पर गांव के युवाओं में विशेष उमंग और उत्साह देखने को मिला। यह परंपरा आसपास के कई गांवों में बांग्ला संस्कृति के अनुसार वर्षों से चली आ रही है। ग्रामस्थान में मिट्टी के प्रतीकात्मक चिन्हों के माध्यम से देवी-देवताओं की स्थापना कर गांव की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की जाती है।


ग्राम पूजा में चढ़ाए गए लड्डू, चूड़ा व अन्य प्रसाद को पूरे गांव में बांटा जाता है। यह पूजा हर वर्ष आषाढ़ माह के रविवार को ‘लाया’ के नेतृत्व में संपन्न होती है, जिसका उद्देश्य होता है – गांव की समृद्धि, खुशहाली और आपसी सौहार्द बनाए रखना।