• 2025-06-22

Hazaribagh Firing CCTV Video: दिनदहाड़े ज्वेलर्स शॉप पर 6 राउंड फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Hazaribagh: हजारीबाग में अपराधियों का हौसला इन दिनों सातवें आसमान पर है। शुक्रवार दोपहर शहर के व्यस्ततम इलाके बड़म बाजार स्थित श्री ज्वेलर्स में हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया और दिनदहाड़े दुकान के अंदर 6 राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। इस सनसनीखेज वारदात की पूरी तस्वीर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बदमाश कितनी बेरहमी और बेखौफ तरीके से वारदात को अंजाम देकर निकल गए।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। हालांकि अब तक इस घटना में किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुट गई है।

स्थानीय व्यापारियों और आम लोगों में घटना को लेकर भय और आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि शहर में लगातार हो रही गोलीबारी की घटनाएं प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कितनी जल्दी कार्रवाई कर पाती है।