Jamshedpur: टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर दिनदहाड़े चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। प्लेटफार्म पर स्थित एक स्टॉल से 31 हजार रुपये से अधिक की नकदी पर चोर ने हाथ साफ कर दिया।
स्टॉल संचालक राहुल दीवान ने टाटानगर रेल थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह कुछ देर के लिए शौच के लिए गए थे, इसी बीच किसी ने गल्ले से नकदी निकाल ली।
घटना के बाद से रेलवे पुलिस (जीआरपी) हरकत में आ गई है। प्लेटफार्म नंबर 2 पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि चोर की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा सके।
रेलवे स्टेशन जैसे हाई-सिक्योरिटी जोन में इस तरह की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों और स्टॉल संचालकों में दहशत का माहौल है। फिलहाल जीआरपी मामले की जांच में जुटी है।