• 2025-06-22

Dhanbad Bridge: मॉनसून की पहली बारिश भी नहीं झेल सका पुल और एप्रोच रोड, उद्घाटन से पहले की ढहा, फिर से निर्माण का निर्देश

Dhanbad Bridge: मॉनसून की पहली बारिश भी नहीं झेल सका ग्रामीण विकास प्रमंडल से बना नवनिर्मित पुल, उद्घाटन से पहले ही क्षतिग्रस्त हो गया। धनबाद और बोकारो जिले को जोड़ने वाली बाघमारा के माटिगढ़ डेम कॉलोनी के समीप जमुनिया नदी में बने नवनिर्मित पुल और एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त हो गई। पुल का गाड़वाल और उसका मिट्ठू ढह गया साथ ही अप्रोच सड़क में भी बड़ी बड़ी दरारें आ गई है।
इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीण विकास प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता नरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और पुल का जायजा लिया।
ग्रामीण विकास प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता नरेंद्र कुमार ने कहा कि पुल और एप्रोच रोड का कार्य कुल छः करोड़ का कार्य है संवेदक का अभी डेढ़ करोड़ बाकी भी है, कुछ काम बचा हुआ भी है, संवेदक को क्षतिग्रस्त स्थल को फिर से बनने का निर्देश दिया गया है। 

वही स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल निर्माण में भारी अनियमितता हुई है, पुल भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई। यह पुल 10 अगस्त 2022 को बाघमारा विधायक रहते हुए वर्तमान सांसद ढुलू महतो ने जमुनिया नदी पर पुल और एप्रोच रोड के निर्माण का शिलान्यास किया था। मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अंतर्गत ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से 6 करोड़ की लागत से पुल और एप्रोच रोड बनाया जा रहा था। कार्य को प्रीति इंटरप्राइजेज के माध्यम से किया गया है।