Jharkhand Bihar: सीबीआई ने करीब 100 करोड़ रुपये के फर्जी जीएसटी केस में झारखंड-बिहार में 7 जगहों पर छापेमारी की. जिनमें पटना में दो, पूर्णिया में दो और जमशेदपुर, नालंदा और मुंगेर में एक-एक जगह शामिल हैं. सीबीआई ने बताया, इन तलाशियों में 100 ग्राम सोने की 7 बिस्किट, आपत्तिजनक दस्तावेज और मोबाइल फोन बरामद किए गए.
पटना के तत्कालीन अतिरिक्त आयुक्त, 29 अन्य के खिलाफ दर्ज मामले में सीबीआई ने की कार्रवाई
सीबीआई ने यह छापेमारी पटना के तत्कालीन अतिरिक्त आयुक्त, सीमा शुल्क और 29 अन्य के खिलाफ लगभग 100 करोड़ रुपये के फर्जी निर्यात बिलों के जरिए फर्जी जीएसटी दावों के लिए दर्ज मामले में की. सभी को एफआईआर में आरोपी बनाया गया है.